OROP के एरियर्स के भुगतान के लिए अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सरकार का आभार व्यक्त किया
OROP के एरियर्स के भुगतान के लिए अ.भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने सरकार का आभार व्यक्त किया
नई दिल्ली। सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने OROP के एरियर्स प्रदान करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त – पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएस) ने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयत्नों और मार्गदर्शन से OROP के एरियर्स का भुगतान और equalisation का लाभ 1 जुलाई, 2019 से स्वीकृत हो गया है। यह नवंबर 2015 के सरकारी पत्र के अनुसार, पांच वर्ष में equaliation के अनुसार हुआ है। कोरोना जैसी विपदा के बावजूद सरकार ने इसके लिए अतिरिक्त धन का प्रावधान किया, यह बहुत ही प्रशंसनीय कदम है। सभी पूर्व सैनिक, वीर नारी और उनके परिवारगण अत्यधिक प्रसन्न हैं, और हृदय के अन्तःपटल से सरकार का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। हम सब अपने प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री का आभार व्यक्त करते हैं, जिहोंने सदैव पूर्व सैनिकों और उनके परिवारगणों का ध्यान रखा है।
सभी पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री के प्रेम और विश्वास से अभिभूत हैं। मैं सारे पूर्व सैनिकों की ओर से विश्वास दिलाता हूं कि पूर्व सैनिक सदैव राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित हैं। हमारा मूल मंत्र “देश की सेवा करते थे, अब देश सजाने आए हैं” सदैव हमारी प्रेरणा रहेगा।