अकीर्तित नायकों के दिग्दर्शन हैं RRR फिल्म में

अकीर्तित नायकों के दिग्दर्शन हैं RRR फिल्म में

राहुल सिंह कबीरसर

अकीर्तित नायकों के दिग्दर्शन हैं RRR फिल्म मेंअकीर्तित नायकों के दिग्दर्शन हैं RRR फिल्म में

एमएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म RRR (रौद्रम् रणम् रुधिरम्) स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को समर्पित फिल्म है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी ‘अल्लुरी सीताराम राजू’ व जनजातीय नेता ‘कोमाराम भीम’ के जीवन से प्रेरित है।

इसकी कहानी राम और भीम की मित्रता को दिखाती है। ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध इस लड़ाई में दोनों ही मित्रों की अपनी अलग अलग रीति नीति होती है। फिल्म में एक को पानी तो दूसरे को अग्नि से प्रदर्शित किया गया है। दर्शक पहले ही दृश्य में ब्रिटिश सरकार की क्रूरता देखते हैं और इससे भीम के साथ दर्शकों की भावनाएं जुड़ जाती हैं। भीम एक जनजातीय युवा है जो जंगल छोड़ दिल्ली जैसे शहर में आ जाता है और अपनी लड़ाई अपने स्तर पर आरम्भ कर देता है। इसी दौरान उसकी भेंट राम से होती है। यह भेंट एक गहरी मित्रता में बदल जाती है और इसी के साथ फिल्म आगे बढ़ती है।

RRR फिल्म में राम की भूमिका में अभिनेता रामचरण, भीम की भूमिका में नन्दमूर्ति तारक रामाराव, जिन्हें सब जूनियर एनटीआर नाम से बुलाते हैं, के अतिरिक्त वेंकटराम राजू की भूमिका में अजय देवगन व सीता की भूमिका में आलिया भट्ट हैं।

फिल्म में कई ऐसे डायलॉग और दृश्य हैं, जिनमें हमें रामायण काल की घटनाएं दिखती हैं। फ़िल्म में स्वतंत्रता सेनानियों के हाथों में वीर सावरकर जी द्वारा बनाया गया राष्ट्रीय ध्वज दिखाया गया है। जनजातीय समुदाय में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का प्रयोग भारतीय मूल्यों को व्यक्त करता है। साथ ही फिल्म में अनेक बार भारतीय आध्यात्मिक मूल्यों का प्रदर्शन भी किया जाता है। अंत में जब अभिनेता रामचरण का रामावतार दिखता है तो फिल्म अपने उच्चतम स्तर पर होती है और दर्शक दीर्घा में उत्साह फूट पड़ता है।

फिल्म बाहुबली के बाद एसएस राजामौली से दर्शकों की अपेक्षाएं बहुत अधिक बढ़ गई थीं और यह फिल्म इन सभी मापदंडों पर खरी उतरती है। मैं इस फ़िल्म को देता हूं 5 में से 4.5 स्टार।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *