VDO पेपर लीक मामला, NSUI कार्यकर्ता पर 15 लाख में पेपर बेचने का आरोप

VDO पेपर लीक मामला, NSUI कार्यकर्ता पर 15 लाख में पेपर बेचने का आरोप

VDO पेपर लीक मामला, NSUI कार्यकर्ता पर 15 लाख में पेपर बेचने का आरोपVDO पेपर लीक मामला, आरोपी NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार

राजस्थान में पिछले काफी समय से कभी परीक्षा में चहेतों को अधिक अंक दिलाने तो कभी पेपर लीक जैसे मामले लगातार सामने रहे हैं। ताजा मामला VDO (ग्राम विकास अधिकारी) परीक्षा में पेपर आउट होने का है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रवीण कुमार, इंदु बाला समेत मास्टरमाइंड NSUI महासचिव प्रकाश गोदारा पुत्र रघुनाथ राम विश्नोई झाब थाना जिला जालौर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई पहले से गिरफ्तार प्रवीण पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी डीगांव करडा जालौर की निशानदेही पर की। पुलिस ने पहले प्रकाश की लोकेशन ट्रेस की, जो सिरोही रही थी, फिर दबिश देकर उसे पकड़ लिया, जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह पर 21 अभ्यर्थियों से पेपर के बदले 15-15 लाख रुपए वसूलने का आरोप है।

VDO पेपर लीक मामले में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (प्रदेश महासचिव प्रकाश गोदारा) का नाम सामने आने के बाद बीजेपी (BJP) हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि इस परीक्षा में ही नहीं बल्कि इससे पहले रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मास्टर माइंड के रूप में जिस बत्तीलाल मीणा का नाम सामने आया था, उसका सम्बंध भी कांग्रेस से है।

दूसरी ओर एनएसयूआई का कहना है कि प्रकाश गोदारा से उसका कोई सम्बंध नहीं है।

क्या है मामला?

पिछले सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा आयोजित की गई थी, लगभग 14.92 लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा के चलते संदिग्ध वाहनों संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान एक बिना नंबर की एसयूवी गाड़ी निकली, रोकने पर वह रुकी नहीं। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रोका। गाड़ी के अंदर से इंदु बाला के परीक्षा कार्ड मिले। गाड़ी का चालक प्रवीण कुमार था। परीक्षा खत्म होने पर इंदु बाला से पूछताछ की तो उसने बताया कि सांचौर थाना क्षेत्र में जेलातरा निवासी उसके पति लादूराम पुत्र हरदा राम विश्नोई ने राजू ईराम, प्रकाश गोदारा प्रकाश भेरानी से पेपर आउट करवा कर उनके आंसर दिलवाने की बात की थी। प्री मेंस दोनों परीक्षा के पेपर आउट करवाने के लिए राजू ईराम उसके पति से 15 लाख रुपये एडवांस ले चुका है। आगे की पूछताछ में पूरे पेपर लीक गिरोह का पता चला और प्रवीण की निशानदेही पर प्रकाश गोदारा की गिरफ्तारी हुई।

उल्लेखनीय है इससे पहले रीट का पेपर लीक हुआ था और उससे पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में एक मंत्री के रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठे थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *