विद्या भारती ने अभावग्रस्त परिवारों को कम्बल वितरित किए
जयपुर, 02 दिसम्बर। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विद्या भारती जन शिक्षा न्यास द्वारा अभावग्रस्त लोगों को कंबल वितरित किए गए। सेवाधाम परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में अतिथियों ने सेवा कार्य करने वाली बहिनों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद ने कहा कि सेवा बस्तियों में वंचित व अभावग्रस्त लोगों की सेवा ही मानव धर्म है। नर सेवा—नारायण सेवा के भाव के साथ ही कार्यकर्ता बस्तियों में सेवा कार्यों के साथ उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक कर स्वावलम्बन का प्रशिक्षण देने जैसे प्रकल्प संचालित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सेवा कार्य करने वाले ऐसी कार्यकर्ता बहिनों का सम्मान किया गया जो सेवा बस्तियों में जाकर प्रतिदिन 2 घण्टों के लिए बच्चों को बुलाकर उन्हें शिक्षित करते हैं। कोरोना से कैसे बचा जाए, जागरूकता निर्माण करते हैं। बच्चों में देश भक्ति के संस्कार जागृत करने का कार्य करते हैं। विद्या भारती का कठिनतम कार्य करने वाले ये कार्यकर्ता बिना मानदेय के ही सेवा कार्य करते हैं। इस दौरान कृष्ण कुमार भाटिया के सौजन्य से 500वाँ कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत कम्बल वितरित किए गए। जहां विद्या भारती राजस्थान के उपाध्यक्ष कुंजबिहारी, प्रांत मंत्री सुरेश कुमार वधवा, आदर्श विद्या मन्दिर मालवीय नगर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार भाटिया उपस्थित रहे।