राममंदिर निर्माण के लिए अमरापुरा संस्थान ने दिया 11 लाख का सहयोग
जयपुर, 17 फरवरी। अयोध्या में विराजित रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए समाज का हर वर्ग अपना सहयोग व समर्पण देकर मंदिर निर्माण की राह प्रशस्त कर रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मंदिर निर्माण के लिए चल रहे अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। अब मंदिर और ट्रस्ट भी मंदिर निर्माण में योगदान के लिए सामने आ रहे हैं।
सिंधी समाज के प्रमुख तीर्थ स्थान अमरापुरा संस्थान के संत भगत प्रकाश महाराज की प्रेरणा से सिंधी समाज की ओर से मंगलवार को संत मनोहरलाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये की समर्पण राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम को भेंट की। इनके अलावा अजमेर के प्रेम प्रकाश आश्रम के संत स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री ने भी 51 हजार रुपये की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए भेंट की है। संत मनोहर लाल ने अपने उद्गार व्यक्त किए एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं व प्रेम प्रकाश आश्रम के अनुयायियों को संदेश भी दिया।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने इसके लिये हर वर्ग आगे आ रहा है, उन्होंने संत नंदलाल के साथ सरस्वती पूजन भी किया।
पीठाधीश्वर भगत प्रकाश महाराज ने हरिद्वार से भेजे अपने वीडियो संदेश में कहा है कि “बड़े हर्ष का विषय है कि सदियों की आस्था का फल अब मिलने जा रहा है। जन-जन की आस्था के केन्द्र प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। राम साक्षात धर्म की मूर्ति है। जहां धर्म है, वहां जय निश्चित है। उनकी कृपा से, उनके आशीर्वाद से यह शुभ कार्य संपन्न होने जा रहा है। यह कार्य भगवान स्वयं पूर्ण करेंगे। हम सिर्फ निमित्त बन रहे हैं। गीता में भी यही लिखा हुआ है। हम भी सेवा कर अपना जीवन सफल बना रहे हैं।”