अहमदाबाद में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
1.10 लाख की है दर्शक क्षमता
63 एक में फैला है सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
पाथेय डेस्क
नई दिल्ली। करीब 1 लाख दर्शकों की क्षमता वाला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने का दर्जा प्राप्त है। इस क्रिकेट ग्राउंड पर दो ओलंपिक और दो क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल हो चुके हैं, लेकिन अब इससे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड कहलाने का दर्ज छिनने वाला है, क्योंकि इससे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के अहमदाबाद में बनकर तैयार हो गया है।
दरअसल, भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। हालांकि, ये नया स्टेडियम नहीं है। लेकिन अब इसको तोड़कर फिर से बनाया गया है और इसमें मेलबर्न ग्राउंड से ज्यादा की सीट लगाई गई हैं। इसी के साथ ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहलाने का गौरव जल्द हासिल कर लेगा। हालांकि, अभी इसके लिए एक दो महीने का समय और लग सकता है, क्योंकि एक मैच होना जरूरी है।
63 एकड में फैला है मोटेरा स्टेडियम
मोटेरा का सरदार पटेल स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम की रूप-रेखा उसी आर्केटेक्ट कंपनी ने बनाई है, जिसने एमसीजी को डिजायन किया था। इस स्टेडियम को खूबसूरत बनाने का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि अगले साल इसमें एक टी20 मैच भी खेला जा सकता है।
1.10 लाख होगी मोटेरा के स्टेडियम की दर्शक क्षमता
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का औहदा हासिल करने जा रहे इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से दस हजार ज्यादा है। इसमें 76 कॉर्परेट बॉक्स हैं, जबकि 4 ड्रैसिंग रूम, 3 प्रैक्टिस ग्राउंड, इंडोर प्रैक्टिस पिच, ट्रेंनिग सेंटर और एक 55 रूम का क्लब हाउस है। इसके अलावा एक ओलपिंक साइज का स्विमिंग पूल, बैडमिंटन और टेनिस कोर्ट, एरेना, टेबल टेनिस एरिया और एक 3 थियेटर है। इस वर्ल्ड क्लास स्टेडियम को बनाने में 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।