आदर्श विद्या मंदिर की मेधावी छात्राओं को मिला टेबलेट
आदर्श विद्या मंदिर की मेधावी छात्राओं को मिला टेबलेट
जयपुर, 1 जून। उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर, अम्बाबाड़ी विद्यालय की मेधावी छात्राओं को टेबलेट दिए गए। विद्यालय की प्राचार्य अलका जैन ने बताया कि आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा के लिए 24 छात्राओं एवं 6 अध्यापिकाओं को टेबलेट वितरित किए गए। एजूफ्रंट टेक्नोलॉजी नई दिल्ली के प्रोजेक्ट हेड सिद्धार्थ सक्सेना ने तकनीकी शिक्षा के विकास हेतु उच्च माध्यमिक उच्च प्राथमिक विभाग की मेधावी छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को ये टेबलेट दिए।
इस अवसर पर आदर्श परिषद समिति जयपुर के व्यवस्थापक पुष्कर उपाध्याय ने नई शिक्षा नीति में सूचना प्रौद्योगिकी के महत्व एवं टेबलेट द्वारा तकनीकी ज्ञान के विकास में महत्व को समझाया।
आदर्श शिक्षा परिषद समिति जयपुर के जिला सचिव गिर्राज प्रसाद शर्मा ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।