लघु उद्योग भारती का इंडिया इंटरनेशनल फेयर उदयपुर में, हेमंत बनाए गए संयोजक

लघु उद्योग भारती का इंडिया इंटरनेशनल फेयर उदयपुर में, हेमंत बनाए गए संयोजक

लघु उद्योग भारती का इंडिया इंटरनेशनल फेयर उदयपुर में, हेमंत बनाए गए संयोजकलघु उद्योग भारती का इंडिया इंटरनेशनल फेयर उदयपुर में, हेमंत बनाए गए संयोजक

उदयपुर, 11 जुलाई। लघु उद्योग भारती उदयपुर के तत्वावधान में जनवरी 2023 में उदयपुर में होने वाले इंडिया इंटरनेशनल फेयर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है। लघु उद्योग भारती मादड़ी इकाई के अध्यक्ष कुंदन स्विचगियर के हेमंत जैन को आयोजन समिति का संयोजक मनोनीत किया गया है।

लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि लघु उद्योग भारती द्वारा वर्ष 2014, 2015, 2016, 2018, 2022 में औद्योगिक मेले आयोजित किये गए हैं। अब 2023 में होने वाली इस औद्योगिक प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों को अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय बजट में बेचने में सहायता मिलेगी। शीघ्र ही ओद्योगिक प्रदर्शनी के सम्बंध में विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को आयोजित बैठक में वरिष्ठ उद्यमी राकेश वर्डिया ने मार्गदर्शन करते हुए कई उपयोगी सुझाव दिए।

औद्योगिक प्रदर्शनी के संयोजक हेमंत जैन ने बताया कि 4 दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी में नई तकनीक व सरकारी योजनाओं, स्टार्टअप्स, बैंकिंग इत्यादि पर नित्य सेमिनार होंगे। प्रदर्शनी में उदयपुर क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के प्रदर्शन में खनन उत्पादन में सहायक मशीनरी, मार्बल गेंग सॉ, वायर सॉ, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, बिजली के मीटर, एलईडी लाइट, प्लास्टिक उत्पादों के निर्माता, हैंडीक्राफ्ट, मार्बल, मार्बल इनले, नमकीन भुजिया, साबुन, प्रसाधन सामग्री के निर्माता इत्यादि अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

लघु उद्योग भारती के सदस्यों को इस मेले में भाग लेने पर विशेष प्रोत्साहन व छूट प्रदान की जाएगी। जुलाई माह में बुकिंग प्रारंभ की जाएगी। लघु उद्योग भारती का सदस्यता अभियान सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहा है और इच्छुक उद्यमी इसकी सदस्यता ले सकते हैं। बैठक में कलड़वास इकाई अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र मांडावत, यशवंत मंडावरा, राजेंद्र सुराना, चंद्रप्रकाश शर्मा, सुनील मोगरा, प्रकाश फुलानी, अरविंद अग्रवाल, ब्रिज भाटी, राजेश शर्मा, केसु डांगी, हितेश जैन अरविंद मेहता उपस्थिति थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *