कन्हैया हत्याकाण्ड : अधिवक्ता परिषद ने किया मौन प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
कन्हैया हत्याकाण्ड : अधिवक्ता परिषद ने किया मौन प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
उदयपुर, 15 जुलाई। उदयपुर में 28 जून को तालिबानी तरीके से हुई कन्हैयालाल की हत्या से आहत शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन का दौर जारी है। शुक्रवार को अधिवक्ता परिषद की उदयपुर इकाई की ओर से मौन प्रदर्शन किया गया तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
अधिवक्ता परिषद उदयपुर के महामंत्री भूपेन्द्र जैन ने बताया कि कोर्ट चौराहे पर एकत्रित होकर नृशंस हत्या के विरोध में मौन प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में राजस्थान में रहने वाले राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने, बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं व अन्य बाहरी तत्वो की भूमिका की एनआईए से जांच कराने, मामले को फास्ट ट्रैक मे चला कर दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र फांसी देने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले अधिवक्तागण में ऋषभ जैन, वंदना उदावत, राजेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र ओझा, प्रवीण खंडेलवाल, रामकृपा शर्मा, भारत कुमावत, मुकुंद श्रीमाली, गोपाल लाल पालीवाल, पर्वत सिंह राणा, संजय सुखवाल आदि शामिल थे।