करतारपुर काॅरिडोर खोलने के पीछे हो सकता ISI – कैप्टन अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की मंशा पर जताया शक
9 नवम्बर को खोला जाएगा करतारपुर काॅरिडोर
पाथेय डेस्क
चंडीगढ़। करतारपुर कॉरिडोर खोलने की पाकिस्तान की मंशा पर संदेह जताते हुंए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदरसिंह ने कहा कि कॉरिडोर को खोलना पाक आईएसआई का एजेंडा हो सकता है। इसका उद्देश्य रेफरेंडम-2020 के लिए हो सकता है, जिससे सिख भाईचारे को प्रभावित किया जा सके। खालिस्तान समर्थित संगठन सिख फॉर जस्टिस द्वारा भी ऐसा किया जा रहा है।
बता दें कि नौ नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से किया जाना है। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे और पहले जत्थे को रवाना करेंगे। इस जत्थे की अगुवाई कैप्टन अमरिंदर सिंह कर रहे हैं। जत्थे में सभी विधायक, सांसद, देश के कई गणमान्य व्यक्ति और पत्रकार शामिल रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कॉरिडोर व गुरु नानक के नाम पर यूनिवर्सिटी शुरू करने जैसे फैसलों पर भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। इनके पीछे छिपे एजेंडे को भी ध्यान से परखने की जरूरत है। भारत को इस मामले में पाकिस्तान के सिर्फ चेहरे पर नहीं जाना चाहिए, सभी चीजों को समग्र तौर पर लेना चाहिए।