केशव रक्त पेढ़ी ने किया 32 यूनिट रक्तदान
उदयपुर, 24 मार्च। रक्तदान जीवनदान है। जब अपने किसी को रक्त की जरूरत पड़ती है तब रक्तदान का संकल्प और भी मजबूत हो जाता है। रक्तदान के महत्व को समझकर आज के युवा इसमें में रुचि ले रहे हैं और नियमित अंतराल पर रक्तदान करने में उत्साह दिखाते हैं।
किसी के जीवन को बचाने के संकल्प के साथ ही भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास द्वारा संचालित केशव रक्त पेढ़ी के तत्वावधान में रविवार को शोभागपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
केशव रक्तपेढ़ी से जुड़े चन्द्रकुमार जावरिया ने बताया कि महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में रक्त की कमी और अपने इकाई क्रम में तय कार्यक्रमानुसार आयोजित शिविर मे युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में 5 युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया एवं कुल 32 यूनिट रक्तदान हुआ। कोरोना बचाव के नियमों की पालना करते हुए रक्तदान किया गया।