कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के प्रभावित होने की बात प्रमाणित नहीं- आईसीएमआर
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के निदेशक डॉक्टर प्रो. अरुण कुमार शर्मा ने कहा है कि हमारे देश में अब कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम हो रहा है। इससे होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आई है। लेकिन हमें इसको लेकर सावधानियां रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके दो कारण हैं। पहला अभी हमारे देश की एक सौ बत्तीस करोड़ जनसंख्या में से बहुत ही कम लोगों को टीका लग पाया है दूसरा कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या भी अधिक नहीं है।
परिषद के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण शर्मा ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की बातें कही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बात पूरी तरह से वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित नहीं कही जा सकती कि कोविड से बच्चे प्रभावित होंगे। क्योंकि कहीं भी ऐसा प्रमाण नहीं है। यह सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने प्रयास से कोरोना गाइड लाइन का पालन कर और वैक्सीन लगा कर इस महामारी को रोक सकते हैं।