हरियाणा तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंशों को भिवाड़ी पुलिस ने मुक्त कराया, एक गोतस्कर भी पकड़ा

हरियाणा तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंशों को भिवाड़ी पुलिस ने मुक्त कराया, एक गोतस्कर भी पकड़ा

हरियाणा तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंशों को भिवाड़ी पुलिस ने मुक्त कराया, एक गोतस्कर भी पकड़ा

अलवर, 16 मई। जिले में लॉकडाउन के बाद भी गोतस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। गोतस्कर इस तरह बेखौफ है कि प्रतिदिन गोतस्करी के मामले जिले में सुनाई देते हैं। भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना पुलिस ने हरियाणा गोतस्करी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंश को रविवार को गोतस्कर से मुक्त कराया है। पुलिस ने एक गोतस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि गश्त के दौरान निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास नंदरामपुर बास रोड के टी पॉइंट पर हरियाणा की तरफ से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो चालक पुलिस को देख कर अपना वाहन भगा ले गया। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरियाणा के नूंह मेवात निवासी हसन मोहम्मद बताया। पिकअप में पीछे की तरफ 5 गोवंश को ठूंस-ठूंस कर बेरहमी से भरा हुआ था। जिनके हाथ- पैर और मुंह रस्सियों से बंधे हुए थे। आरोपी ने बताया कि पांचों गोवंश को हरियाणा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गोवंश की रस्सियां खोलकर बूढ़ी बावल गोशाला में भिजवाया। पुलिस ने इस कार्य में उपयोग में ली गई पिकअप को भी जप्त किया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *