गोपाष्टमीः मंदिरों, गोशालाओं समेत गली-मोहल्लों में उत्साह से किया गौ पूजन
पाथेय डेस्क
जयपुर । गोपाष्टमी पर सोमवार को शहर के प्रमुख मंदिरों व गोशालाओं में गौ पूजन किया गया। गोविंददेवजी मंदिर परिसर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने विधि विधान से गौ माता का पूजन किया, इसके बाद श्रद्धालुओं ने गौ पूजन कर आशीर्वाद लिया। पूजन से गाय का मनमोहक श्रृंगार किया गया।
गलताजी, पिंजरापोल, हिंगोनिया, दुर्गापुरा, अक्षय पात्र समेत दर्जनों गोशालाओं व प्रमुख मंदिरों में गो पूजन किया गया। शहर के गली-मोहल्लों में गोपाष्टमी पर महिलाओं द्वारा गो पूजन किया गया। गोपाष्टमी पर आज गौ माता की सेवा पूजा की जा रही है। शहरी क्षेत्रों की बात करें तो गोशालाओं में गाय का पूजन व सेवा की जा रही है तो ग्रामीण अंचल में किसान गोधन की साज-सज्जा करके विशेष आराधना करते है।
मान्यता है कि हिन्दू संस्कृति में गाय का विशेष महत्व होता है और उन्हीं को समर्पित हैं ये गोपाष्टमी पर्व। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार दिवाली के ठीक बाद आने वाली कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है।