परिवार की सहायता के लिए ग्रामीणों ने जुटाए चार लाख रुपए

परिवार की सहायता के लिए ग्रामीणों ने जुटाए चार लाख रुपए

परिवार की सहायता के लिए ग्रामीणों ने जुटाए चार लाख रुपए

खेड़ापा, जोधपुर। मानवता का रिश्ता हर रिश्ते से बड़ा होता है। समाज में अनेक बार ऐसे उदाहरण देखने और सुनने को मिलते हैं जो इस रिश्ते की मिसाल कायम कर दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। जोधपुर के खेड़ापा कस्बे में ऐसा ही कुछ हुआ। मिली जानकारी के अनुसार खेड़ापा के पूनम सिंह की दोनों किडनियां खराब हो गईं। इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा था। दिनोंदिन परिवार की आर्थिक हालत बिगड़ती जा रही थी। बाद के दिनों में इलाज कराना भी मुश्किल हो गया। परिवार की ऐसी स्थिति देखकर खेड़ापा व आसपास के ग्रामीण सहायता के लिए सामने आए। हरिराम कुरडिया ने इन लोगों की सहायता से फंड जुटाना शुरू किया। सबने अपनी अपनी सामर्थ्य से सहयोग किया, सोशल मीडिया पर भी सहयोग की अपील की और चार लाख रुपए जुटा लिए। पर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। इसी बीच पूनम सिंह की मृत्यु हो गई। घर के मुखिया के चले जाने से परिवार असहाय सा हो गया। तभी गॉंव वालों ने ये चार लाख रुपए मृतक के बच्चों को देने का निश्चय किया। उन्होंने बैंक जाकर पूनम सिंह के बच्चों रवि व मोनिका के नाम एफडी करवाई और मृतक की पत्नी को सौंप दी। ग्रामीणों के इस अनूठे कार्य की बैंक से लेकर आस पास गॉंवों तक प्रशंसा हो रही है। लेकिन ग्रामीणों को दुख है कि वे पूनम सिंह को नहीं बचा पाए

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *