छात्रों के लिए ‘युवा’ ने शुरू की कोरोना हेल्पलाइन

नई दिल्ली, 3 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के चलते देश व्यापी लॉकडॉउन के बाद देश की राजधानी दिल्ली में फंसे हजारों छात्रों की मदद के लिए युवा (यूथ यूनाईटेड फॉर विज़न एंड एक्शन) नाम का संगठन आगे आया है। दिल्ली में लाखों छात्र अध्ययन करते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी लाखों छात्र राजधानी के मुखर्जी नगर, करोलबाग, सत्यनिकेतन और राजेन्द्र नगर जैसे इलाकों में पीजी और निजी छात्रवासों में रहते हैं। अनेकों छात्र दिल्ली यूनीवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी, जामिया यूनिवर्सिटी, अंबेडकर विश्व विद्यालय, आईआईटी और दूसरे शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हैं। इनमें से बहुत से छात्रों के पास दिल्ली का कोई पहचान पत्र भी नहीं है ऐसे में उन्हें घर से बाहर निकलने में बहुत परेशानी हो रही है। इन छात्रों की भारी दिक्कत को देखते हुए राष्ट्रवादी संगठन युवा छात्रों के लिए किसी देवदूत की तरह सामने आया है।

राजधानी के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले छात्रों के लिए युवा ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्प लाइन का नंबर 8800868686 है। हेल्प लाइन नं जारी होने के बाद सैकड़ों छात्रों ने फोन कर अपनी-अपनी समस्या बताई और मदद का आग्रह किया। युवा के दिल्ली प्रदेश संयोजक रजनीश ने बताया कि अधिकांश छात्रों के सामने भोजन की समस्या खड़ी थी। क्योंकि लॉकडॉउन के बाद हॉस्टल के कुक और दूसरे कर्मचारी घर चले गए थे और खाना बनाने की सामग्री भी नहीं बची थी। ऐसे में युवा द्वारा जारी हेल्पलाइन ने लॉकडॉउन में फंसे छात्रों के लिए संजीवनी का काम किया। रजनीश बताते हैं कि उन्होंने दिल्ली को 30 भागों में बांट कर छात्रों की मदद के लिए कोऑर्डिनेशन का काम शुरू कर किया है। युवा से जुड़े कार्यकर्ता छात्रों की मांग पर उन्हें भोजन, नाश्ता, पानी, दवाइयां, नगदी, राशन सामग्री और गैस के सिलेंडर जैसी वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे हैं। इस हेल्प लाइन पर रोज सैकड़ों छात्र फोन कर मदद मांग रहे हैं, जिन्हें युवा के कार्यकर्ता पूरा कर रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *