जयपुर : 12 तबलीगी जमातियों को मस्जिद के अंदर ही क्वारंटाइन किया गया

– पुलिस ने जयपुर के रामगंज क्षेत्र की एक मस्जिद में 12 तबलीगी जमातियों को क्वारंटाइन किया है.

– कर्नाटक के रहने वाले हैं ये जमाती, निजामुद्दीन में हुए आयोजन में भाग लेने के बाद आए थे राजस्थान.

– मौलवी की मदद से मस्जिद के मुख्य द्वार पर ताला लगाया गया था.

– उद्देश्य था जमातियों के विषय में पुलिस और प्रशासन को गुमराह करना.

– इंटेलिजेंस को मिली सूचना के अनुसार राजस्थान में आए हैं 538 तबलीगी जमाती.

– देश में करोना प्रभावित व्यक्तियों में जमातियों की संख्या है सर्वाधिक.

– इसलिए प्रशासन सभी जमातियों से स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है अपील, फिर भी देश के सभी प्रान्तों में देखने को मिल रहा है तबलीगी जमातियों का नकारात्मक रवैया.

– उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस (SMS) की एक कैंटीन का रामगंज निवासी एक कर्मचारी 2 दिन पूर्व निकला था कोरोना पीड़ित, जिसकी वजह से एसएमएस के 50 से अधिक कर्मचारियों को भेजा गया है सेल्फ आइसोलेशन में.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *