जीवन में अनुशासन और देशभक्ति के भाव का नाम है राष्ट्र सेविका समिति- अन्नदानम
जीवन में अनुशासन और देशभक्ति के भाव का नाम है राष्ट्र सेविका समिति- अन्नदानम
जयपुर। जयपुर के सेवाधाम परिसर में राष्ट्र सेविका समिति की दो दिवसीय (23-24 सितम्बर) प्रांत कार्यकारिणी एवं प्रतिनिधि मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बौद्धिक योजना, अधिकारी प्रवास योजना, सेवा कार्य के विस्तार के लिए टोली गठन करके अपने कार्य की गति बढ़ाने आदि पर चर्चा हुई।
समिति की अखिल भारतीय प्रमुख कार्यवाहिका सीता गायत्री अन्नदानम ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति जीवन में अनुशासन और देशभक्ति के भाव का नाम है। उन्होंने सेवा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने की आवश्यकता बताई और कहा कि इसके लिए छोटी–छोटी गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए।
बैठक में क्षेत्र कार्यवाहिका प्रमिला शर्मा, क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख मंजु शर्मा उपस्थित थीं। इनके साथ ही 7 विभागों के 18 जिलों की 74 सेविकाओं की सहभागिता रही।