डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने देखी लघु फिल्म मुक्ति
डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने देखी लघु फिल्म मुक्ति
भारतीय फिल्म विधा में भारतीय सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों की स्थापना एवं फिल्मों में बेहतर व स्वच्छ कंटेंट की उपलब्धता के लिए राजस्थान में कार्यरत संस्थान अरावली मोशन्स के चैप्टर राजसमंद का फिल्म स्क्रीनिंग एवं समीक्षा कार्यक्रम विजय दिवस के उपलक्ष्य में टैगोर साइंस एंड डिफेंस एकेडमी, प्रतापपुरा राजसमंद में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी के संचालक अर्जुन सिंह चारण द्वारा की गई व मुख्य अतिथि के रूप में अरावली मोशन्स के प्रचार प्रमुख महेश खुशीजा व हिमानी वैष्णव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पहले चरण में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान द्वारा भारत के समक्ष सरेंडर पर आधारित “मुक्ति” नामक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। दूसरे चरण में अरावली मोशन्स जिला संयोजक शीतल पालीवाल ने फिल्म समीक्षा चर्चा का संचालन किया, जिसमें सुरेंद्र सिँह, राहुल, साहिल, दुर्गा सिँह, प्रकाश प्रजापत, गोपाल मेरुठा, मनीषा गुर्जर, भावना जाट, कविता तेली, मुस्कान सनाढ्य आदि ने विजय दिवस की महत्ता तथा भारतीय सेना की बौद्धिक क्षमता, दूरदर्शिता, 1971 में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों के सरेंडर पर भारतीय सेना की सफलता के साथ- साथ फिल्म के विभिन्न आयामों जैसे फिल्मांकन, ऑडियो, वीडियो, एडिटिंग तथा महानायकों व सामाजिक प्रेरणास्पद मुद्दों पर फिल्में बनाने एवं अच्छे फिल्म कंटेंट को लेकर सारगर्भित चर्चा में भाग लिया। आज की फिल्में न केवल समाज का आईना हैं, बल्कि वे किस प्रकार लोगों की जीवन शैली व विचारों को प्रभावित करती हैं, ये भी चर्चा के विषय रहे।
इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश खुशीजा ने वर्तमान समय में फिल्मों की उपयोगिता, इसके प्रभाव व इस विधा में रुचि रखने वाले लोगों को नैतिक मूल्यों, महानायकों व भारत के गर्भ मे छिपी अनगिनत प्रेरणादायक व रोमांचक कहानियों पर शॉर्ट फिल्म की डॉक्यूमेंटरी आदि बनाने के लिए प्रेरित किया।
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चारण द्वारा वर्तमान फिल्म परिदृश्य, फिल्म में कलाकारों की भूमिका व उपयोगिता तथा इस क्षेत्र में सकारात्मक नवाचार की बात करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।