दिल्ली से जयपुर साइकिल से पहुँचे सेना के कमाण्डर
जयपुर में भारतीय थल सेना की दक्षिण-पश्चिम (सप्त-शक्ति) कमान का मुख्यालय है। गत 31 अगस्त को इसके कमाण्डर ले.ज.चेरिश मेथ्सन सेवा-निवृत्त हो गये। उनके स्थान पर दिल्ली में तैनात ले.ज.आलोक सिंह क्लेर इस कमान के सेनापति बनाये गये। ले.ज.क्लेर 31 अगस्त को प्रातः काल 8 बजे ही जयपुर स्थिम कमान मुख्यालय पहुँच गये। जनरल क्लेर 30 अगस्त को सायंकाल 6 बजे दिल्ली से साइकिल से चले और 14 घंटों में 270 कि.मी. की यात्रा कर जयपुर पहुँच गये।
अजमेर के मेयो कालेज में पढ़े जनरल क्लेर 55 वर्ष के हैं। इस आयु में साइकिल से रात भर पौने तीन सौ कि.मी. लगातार चल कर उन्होंने पूरे देश और विशेष कर सेना के जवानों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक दिन पहले ही मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस (खेल दिवस) पर फिट-इण्डिया का संदेश दिया था। ऐसे जवानों और सेना-नायकों के कारण ही भारतीय सेना अजेय है।