दो दिवसीय The ढूंढाड़ Talks 17 जनवरी से जयपुर में, पोस्टर का हुआ विमोचन
दो दिवसीय The ढूंढाड़ Talks 17 जनवरी से जयपुर में, पोस्टर का हुआ विमोचन
जयपुर, 6 दिसंबर। जयपुर में 17 जनवरी से आयोजित होने वाले The ढूंढाड़ Talks का गुरुवार को जयपुर के होटल बनेटो में पोस्टर विमोचन हुआ। इस अवसर पर एक प्रेस कॉन्फेंस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सांगानेर महानगर के महानगर संघचालक आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रदीप गोपाल स्मृति न्यास सांगानेर (PGSN) का The ढूंढाड़ Talks 17 व 18 जनवरी को सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन में देशभर से दर्जनों लेखक, वक्ता और कलाकार भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 17 जनवरी प्रातः 9:00 बजे उद्घाटन समारोह से होगी। उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी मुख्य वक्ता रहेंगे।
उन्होंने बताया, कार्यक्रम में कुल 7 सत्र होंगे। प्रथम सत्र में ऑर्गेनाइजर पत्रिका के संपादक प्रफुल्ल केतकर, स्प्रिंग बोर्ड के राजवीर और जागरण पत्रिका पाथेयकण के सह प्रबंधक श्यामसिंह रहेंगे। द्वितीय सत्र में केरल स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह और समाज सेवी व लेखिका दीपिका नारायण भारद्वाज शामिल होंगे। म्यूजिक नाइट सायं 5 बजे रहेगी, जिसमें रेपरिया बालम की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 जनवरी को प्रातः 10:00 चौथे सत्र में सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता मोनिका अरोड़ा और फैशन डिजाइनर रूमा देवी महिलाओं से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगी। दोपहर 2 बजे प्रथम सॉफ्टवेयर के CEO पुनीत मित्तल और डायरेक्टर पूर्णिमा कॉलेज शशिकांत सिंघी राष्ट्रहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपना मंतव्य रखेंगे। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शामिल होंगे।
कार्यक्रम की आवश्यकता बताते हुए आशीष गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम में विविध विषयों पर मंथन से जो विचार निकलेंगे, वे अवश्य ही आने वाले समय में इस राष्ट्र को पुनः गौरव पद पर स्थापित करने में सहायक होंगे।
राष्ट्र के प्रति कर्तव्य का भान कराएगा कार्यक्रम
आशीष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि हम नागरिक अपने कर्तव्यों को समझें और अनुशासित होकर उन का निर्वहन करें। हमें अपने अधिकार तो पता हैं, लेकिन हम अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं। देश को देने का भाव जाग्रत करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम की थीम “राष्ट्र हितं मम कर्तव्यं”
आशीष गुप्ता ने बताया कि The ढूँढाड़ Talks कार्यक्रम की टैग लाइन “राष्ट्र हितं मम कर्तव्यं” अर्थात “राष्ट्रहित में मेरा कर्तव्य क्या” है। उन्होंने कहा कि “The ढूँढाड़ Talks” में ढूंढाड़ शब्द हमारी विरासत को दर्शाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी ‘भारत के स्व’ को जाने और उसका गौरव अनुभव करे, यह हमारा प्रयास रहेगा। आज के इस आधुनिकीकरण के युग में समाज अपनी दिशा स्वयं तय करे उसके लिए कई विषयों पर खुली वार्ता रखी गई है। जिससे हम यह तय कर सकें कि राष्ट्र के निर्माण में हम क्या योगदान कर सकते हैं।
विघटन रुके पर होगा चिंतन
उन्होंने कहा कि आज समाज में जो विघटन हो रहा है चाहे वो व्यक्ति, परिवार, समाज के स्तर पर हो। उसे रोकने के उपाय ढूँढेंगे और एक ऐसा विचार, जिसके केंद्र में केवल और केवल सशक्त सुदृढ़ संस्कारित समाज हो, हम इस कार्यक्रम के माध्यम से रखने का प्रयास करेंगे।