नर्सिंग सहायक प्रशिक्षण (जीडीए) एवं ड्राइविंग विद्यालय का शुभारम्भ

नर्सिंग सहायक प्रशिक्षण (जीडीए) एवं ड्राइविंग विद्यालय का शुभारम्भ

नर्सिंग सहायक प्रशिक्षण (जीडीए) एवं ड्राइविंग विद्यालय का शुभारम्भनर्सिंग सहायक प्रशिक्षण (जीडीए) एवं ड्राइविंग विद्यालय का शुभारम्भ

जयपुर। सेवा भारती समिति द्वारा सेवा सदन, जयपुर में 1 फरवरी को नर्सिंग सहायक (जीडीए) प्रशिक्षण एवं ड्राइविंग विद्यालय तथा नवीन वाहन का उद्घाटन अरुण कुमार जैन, अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा मुख्य अतिथि अविनाश गहलोत मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। सेवा भारती द्वारा नर्सिंग एवं मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्य समाज के हित में एक और कदम है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार भी सेवा भारती द्वारा दिलवाया जाएगा। सिलाई, कम्प्यूटर, दिवाली एलईडी लाइट बनाने जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम सेवा भारती द्वारा पहले से चलाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अरुण कुमार जैन ने कहा कि आज जो सेवा प्राप्त करने वाला है, कल वह सक्षम हो कर अन्य जरूरतमंदों की सेवा करे। सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, इसी लक्ष्य पर सेवा भारती समाज के लिए हर क्षेत्र में कार्य करती है। उन्होंने कहा, समाज मजबूत होगा, तो देश मजबूत होगा। समाज को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। 

अविनाश गहलोत ने सेवा भारती के सामाजिक योगदान और कोविड काल में किये गये सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सेवा भारती के लिए सरकार की ओर से जो सहायता सम्भव होगी, वे करने के लिए तत्पर रहेंगे।

कोगटा फाईनेंस के निदेशक राधा कृष्ण कोगटा एवं नवीन कुमार शर्मा को सराहनीय सेवा कार्यों एवं भामाशाह के लिए सेवा पथिक सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिव लहरी, समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सेवा भारती राजस्थान के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने सभी अतिथियों द्वारा दिए गए अमूल्य समय व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *