नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर अजमेर में हुआ विक्रम मेले का आयोजन
नव संवत्सर – भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या (1 अप्रैल) पर शाम 6-10 बजे तक अजमेर में नगर निगम व नव संवत्सर समारोह समिति द्वारा विक्रम मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम स्थल रीजनल कॉलेज चौपाटी था। सैंड आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई पृथ्वीराज चौहान की मिट्टी की मूर्ति, अजमेर की प्रसिद्ध बैंड पार्टियों द्वारा प्रस्तुति, रंगोली व मांडना प्रतियोगिता, दीपदान, आतिशबाजी आदि गतिविधियां मेले में आकर्षण का केंद्र रहीं। इनके अतिरिक्त अनेक उपयोगी सामग्रियों व स्वादिष्ट भोजन के स्टॉल्स, घोड़ा गाड़ी, ऊंट गाड़ी की सवारी, झूलों, सेल्फी प्वाइंट आदि को भी लोगों ने खूब पसंद किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ जन व कोरोनावरियर्स को सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न संस्थाओं व विद्यालयों से महापुरुषों की झांकियां भी कार्यक्रम में सजाई गईं। हज़ारों की संख्या मे लोगों ने मेले का आनंद लिया।