नहीं रुक रही गोतस्करी, पुलिस ने कन्टेनर व ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 74 गोवंश छुड़ाए

नहीं रुक रही गोतस्करी, पुलिस ने कन्टेनर व ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 74 गोवंश छुड़ाए
नहीं रुक रही गोतस्करी, पुलिस ने कन्टेनर व ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे 74 गोवंश छुड़ाए
झालावाड़, 01 जून। जिले की थाना अकलेरा पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी में एक कन्टेनर व ट्रक में निर्दयतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे 74 गोवंश को मुक्त करा कर उन्हें गोशाला भिजवा दिया है। पुलिस की नाकाबंदी देख तस्कर फरार हो गए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
झालावाड़ एसपी डॉ. किरन कंग सिद्धू ने बताया कि गोतस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान को सफल बनाने के लिये एसएसपी राजेश कुमार यादव के निर्देशन व सीओ अकलेरा देवेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह द्वारा मय टीम के मंगलवार को थाना अकलेरा के सामने नाकाबंदी की जा रही थी।
इसी दौरान थाने के सामने एनएच 52 पर एक कन्टेनर व ट्रक आए। उनके चालक नाकाबंदी देखकर ट्रक व कन्टेनर छोड़कर भाग गये। चेक करने पर उनके अंदर 74 गोवंश निर्दयतापूर्वक भरे मिले। पुलिस ने गोवंश को गोपाल गोशाला अकलेरा भेज दिया और अज्ञात चालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *