आदर्श विद्या मंदिर-नांगल जैसा बोहरा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ
आदर्श विद्या मंदिर-नांगल जैसा बोहरा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ
जयपुर, 22 मई। आज प्रातः माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर-नांगल जैसा बोहरा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कथा ज्ञान महायज्ञ से पहले चौगान बाबा हनुमान मंदिर से विद्यालय तक एक शोभायात्रा का आयोजन हुआ। 500 से अधिक महिलाएं मंगल कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित हुईं।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ “श्री बालशुक सनातन जी महाराज” के मुखारविंद से एवं “श्री श्री 1008 बाल व्यास जी महाराज” के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। यह कथा ज्ञान महायज्ञ 22 मई 2022, रविवार से 29 मई 2022, रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा। कथा समापन पर समरसता यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
यह कथा गो सेवा को समर्पित है। संपूर्ण आयोजन में महाराज जी के साथ साथ रामनिवास सेन, विट्ठलेश शर्मा आदि कार्यकर्ताओं एवं अन्य ग्रामवासियों का सहयोग रहा। सभी कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए अपने पूरे सामर्थ्य से सहयोग कर रहे हैं।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह बलवदा ने बताया कि गो सेवा को समर्पित भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए स्थानीय प्रबंध समिति एवं आदर्श शिक्षा परिषद समिति जयपुर महानगर ने सुरपुरा गोशाला पालक संत श्री श्री 1008 बाल व्यास जी महाराज को विद्यालय की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई हैं।