पंचांग 11 फरवरी 2021
पंचांग 11 फरवरी 2021
सुविचार
गुणा गुणज्ञेषु गुणा भवन्ति, ते निर्गुणं प्राप्य भवन्ति दोषाः।
सुस्वदुतोयाः प्रवहन्ति नद्यः, समुद्रमासाद्य भवन्त्यपेयाः।।
भावार्थ
जब कोई अच्छा गुण किसी गुणवान व्यक्ति के पास जाता है तो वह सदैव अच्छा ही बनकर रहता है। लेकिन जब यही गुण किसी दोषी के पास जाता है तो वह दोष बन जाता है। जिस प्रकार नदियों का पानी पीने योग्य होता है, लेकिन जब ये नदियाँ समुद्र में मिल जाती हैं तो, इनका पानी पीने योग्य नहीं रहता।
।।आप सभी का दिन मंगलमय हो।।