पहचानो तो यह महापुरुष कौन हैं?
बाल मित्रों! यहां एक महापुरुष का चित्र तथा उनके जीवन के बारे में कुछ संकेत दिए जा रहे हैं। संकेत के आधार पर चित्र को पहचानो और अपने ज्ञान की परीक्षा करो।
- आप विशिष्ट अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रवर्तक हैं।
- आप पेरांबुदुर (तमिलनाडु) में 1017 में जन्मे।
- आपने ब्रह्मसूत्र पर आधारित ‘श्रीभाष्य’ तथा ‘वेदार्थ’ संग्रह ग्रंथों की रचना की।
Correct!
Wrong!