स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान शुरू करेगा पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए हस्ताक्षर अभियान

स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान शुरू करेगा पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए हस्ताक्षर अभियान

स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान शुरू करेगा पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए हस्ताक्षर अभियान

स्वदेशी जागरण मंच की कल हुई अ.भा. बैठक में देश भर के 162 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और निर्णय किया कि केवल भारत ही नहीं, संपूर्ण विश्व की गरीब अमीर 738 करोड़ जनता को वैक्सीन व दवाइयां सर्व सुलभ हों, इसके लिए लाखों याचिकाएं हस्ताक्षरित कर WTO, राष्ट्राध्यक्षों व कम्पनियों के प्रमुखों को भेजी जाएंगी और विश्वव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

11 मई पोखरण दिवस (जब भारत ने परमाणु परीक्षण (विस्फोट) किया था, के शुभ शक्ति अवसर पर आज इस अभियान का शुभारंभ स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक आर सुंदरम ने मदुरई में तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संघचालक रमेश अग्रवाल एवम क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने राजस्थान में अपने ऑन लाइन हस्ताक्षर कर किया। स्वदेशी जागरण मंच के राजस्थान प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि राजस्थान प्रदेश से लगभग 2 लाख लोग ऑनलाइन पिटीशन हस्ताक्षरित करेंगे। याचिकाएं हस्ताक्षर करवाए जाने का कारण यह है कि बड़ी बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनियां, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन विकसित की है, ने बेतहाशा कमाई करने के लिए इनके पेटेंट (सर्वाधिकार सुरक्षित) करवा रखे हैं। फिर दाम भी अपने अनुसार तय कर रही हैं।

हम भारत के लोग यह नहीं होने देंगे। हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि WTO को दोहा वार्ता के परिपेक्ष में पेटेंट कानून को नहीं मानते हुए भारतीय दवा कंपनियों को अनिवार्य अनुज्ञप्ति प्रदान करे ताकि वे इस वैश्विक महामारी से मुकाबला करने हेतु त्वरित गति से वैक्सीन का निर्माण कर सकें तथा हम इसे डब्ल्यूटीओ से पेटेंट मुक्त करवाकर, इन कंपनियों, उनके आकाओं शेयरधारकों, समर्थकों को जन आवाज से मजबूर कर देंगे कि वे संपूर्ण मानवता के हित को ध्यान में रखते हुए इसे मुनाफाखोरी का साधन न बनाएं। यह संकट पूरी मानवता पर है। सब तभी सुरक्षित होंगे, जब सभी को वैक्सीन मिलेगी, नहीं तो यह वायरस गरीब अमीर में अंतर नहीं करता।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *