फिल्म इंडस्ट्री : नो टू ड्रग्स अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी नशे के जाल में

बॉलीवुड : नो टू ड्रग्स अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी नशे के जाल में

बॉलीवुड : नो टू ड्रग्स अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी नशे के जाल में

सुशांत राजपूत की मौत की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, फिल्म इंडस्ट्री का काला चेहरा लोगों के सामने आ रहा है। भारत जैसा देश जहॉं लोग फिल्मों को भी अपने जीवन से जोड़कर देखते हैं और फिल्मी हीरो हीरोइनों से प्रभावित होकर उनके पहनावे, बोलचाल और लाइफ स्टाइल को अपनाने की कोशिश करते हैं वहॉं सेलेब्स की असल जिंदगियों से जुड़े काले पक्ष के समाचार दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इन दिनों में फिल्म इंडस्ट्री का ड्रग कनेक्शन जिस तरह से सामने आया है इससे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री कम ड्रग’वुड’ ज्यादा लग रहा है। जैसे जैसे परतें खुल रही हैं बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के नशा व नशे के कारोबार से जुड़े होने के समाचार मिल रहे हैं। पूछताछ में रिया और उसके भाई शौविक ने 25 फिल्मी कलाकारों के नाम बताए हैं। जिनमें एक नाम अभिनेत्री रकुल प्रीत का भी है।

खास बात यह है कि रकुल प्रीत सिंह का साल 2017 का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते हुए दिख रही हैं कि ड्रग्स को तो सिस्टम से बाहर निकाल फेंकना चाहिए। यह वीडियो उस समय का है जब टॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर एक जांच चल रही थी और रकुल प्रीत को तेलंगाना राज्य सरकार के नो टू ड्रग्स अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।

इस अभियान के अंतर्गत ड्रग्स के विरोध में कई बड़े आयोजन कराए गए थे। साल 2017 में तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने इस अभियान का एक पोस्टर बनवाया था। जिसमें रकुल प्रीत सिंह अभियान की मुखिया के तौर पर नज़र आ रही थीं। लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि अब उन्हीं रकुल प्रीत सिंह का नाम ड्रग्स का इस्तेमाल करने में सामने आया है।
रकुल प्रीत सिंह टॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं। रोज हो रहे खुलासों ने फिल्म इंडस्ट्री का दोहरा चरित्र उजागर किया है। धीरे धीरे अनेक बुद्धिजीवियों के नकाब उतर रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *