ढाई वर्ष की बच्ची को उठा ले गया सलीम, बनाने वाला था हवस का शिकार कि पकड़ा गया

ढाई वर्ष की बच्ची को उठा ले गया सलीम, बनाने वाला था हवस का शिकार कि पकड़ा गया

ढाई वर्ष की बच्ची को उठा ले गया सलीम, बनाने वाला था हवस का शिकार कि पकड़ा गयाढाई वर्ष की बच्ची को उठा ले गया सलीम, बनाने वाला था हवस का शिकार कि पकड़ा गया

चित्तौड़गढ़ में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां सलीम पेंटर नामक व्यक्ति घर के बाहर खेल रही ढाई वर्ष की एक बच्ची को उठा ले गया। वह उसे हवस का शिकार बनाने ही वाला था कि पकड़ा गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चंदेरिया थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस से किरायेदारों के वेरिफिकेशन की मांग की।

घटना चंदेरिया थाना क्षेत्र की है। मंगलवार (18 फरवरी 2025) को एक परिवार रात लगभग 11 बजे अपने घर के बाहर बैठा था। उनकी ढाई वर्ष की बच्ची वहीं खेल रही थी। अचानक माता-पिता ने नोटिस किया कि बच्ची कहीं नजर नहीं आ रही है। उसे ढूंढते हुए जब वे पड़ोसी के घर पहुंचे तो देखा बच्ची उल्टी लेटी हुई थी और पड़ोसी सलीम पेंटर उसके साथ गलत हरकत करने ही वाला था। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और सलीम की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। देर रात को बालिका का मेडिकल भी करवाया गया। एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने बताया कि आरोपी हिरासत में है, उसके विरुद्ध मामला भी दर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के विरोध में समाज जनों ने चंदेरिया बाजार बंद रखने का आह्वान किया है और पुलिस विभाग से किरायेदारों के वेरिफिकेशन की मांग की है। डिप्टी सूर्य प्रकाश टेलर ने कठोर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *