बाड़मेर में पाथेय कण पत्रिका के सेवा विशेषांक का विमोचन

बाड़मेर में पाथेयकण पत्रिका का विमोचन

बाड़मेर में पाथेयकण पत्रिका का विमोचन

बाड़मेर, 02 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय मधुकर भवन में मंगलवार को पाथेय कण के सेवा विशेषांक का विमोचन सह प्रांत प्रचारक राजेश कुमार व सह जिला संघचालक मनोहर बंसल ने किया। सह प्रांत प्रचारक ने बताया कि इस विशेषांक में कोरोना काल में संघ के स्वयंसेवकों तथा अन्य संस्थाओं की ओर से देश भर में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी गई है। सेवा भारती को देश में सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य करने के लिए एनजीओ के रूप में सम्मानित किया गया है। इस विशेषांक में संघ के स्वयंसेवकों की ओर से विविध क्षेत्रों में किए गए कार्यों का तथ्यात्मक विवरण दिया गया है। कोरोना काल में संघ के तीन लाख से ज्यादा स्वयंसेवकों ने 55 हजार से ज्यादा स्थानों पर सेवा कार्य किये, वहीं 25 लाख भोजन पैकेट व 34 लाख भोजन किट के साथ-साथ 18 लाख लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा पिलाया गया। इसी के साथ 13500 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों के आवास व रोजगार की व्यवस्था भी की। उन्होंने बताया कि पाथेय कण का यह अंक संग्रहणीय है। इस अवसर पर समाजसेवी तगाराम शर्मा, बाड़मेर जिला प्रचारक मंगलाराम, नगर संघचालक सुरेंद्र मेहता, पाली व जालोर विभाग के धर्म जागरण प्रमुख गोविंददान चारण उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *