भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह जयपुर में संपन्न हुआ
- ऑनलाइन सम्मानित हुए बालाघाट जिले से साहित्यकार कवि प्रणय श्रीवास्तव “अश्क “
अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड -2021 में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से देश के प्रखर राष्ट्रवादी ओजस्वी कवि एवम व्यंग्यकार प्रणय श्रीवास्तव “अश्क ” को ऑनलाइन सम्मानित किया गया। रेलवे आरक्षण प्राप्त न होने के कारण प्रणय श्रीवास्तव जयपुर नहीं पहुंच सके थे।
भव्या फाउंडेशन और भव्या इंटरनेशनल के तत्वावधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और ऑटिज्म वॉरियर्स की सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड -2021 सम्मान समारोह गुरुवार सुबह 11 बजे से अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम – शास्त्री नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्थान हासिल करने वाली 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार पवन कपूर और डॉ. परिन सोमानी थे।
इस समारोह में देश भर से कई विशिष्ट अतिथि पधारे, जिनमें डॉ. सुधा कुमारी- नयी दिल्ली, डॉ. एसडी गौड़- मेरठ, अशोक कुमार सोनी, बीके माथुर, विजय अग्रवाल- जयपुर, अफजल अहमद अधिवक्ता- मेरठ आदि शामिल थे।
ऑटिज्म वॉरियर बच्चों की गायन और वादन की प्रस्तुति कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही। इन सभी के साथ, कैंसर पीड़ित और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को उनके विशेष रूप से किये हुए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मिस इंडिया यूनिक परमिला बेदी द्वारा माधवी सेन, पूर्वी शर्मा, ट्यूलिप खींची, राधिका माथुर और रिद्धि दाधीच को भव्या फाउंडेशन के ब्रांड अम्बेसडर का ताज पहनाया गया।
भानु भारद्वाज का पूरे परिवार के साथ विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आरम्भ माधवी सेन द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। संदीपिका रॉय, किशोरी सेन, रिद्धि, वान्या श्रीवास्तव और माधवी सेन ने नृत्य और गायन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन एंकर RJ सपना (आकाशवाणी) ने किया।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए देश विदेश के अवार्डीज़ और अतिथियों को ऑनलाइन जोड़ा गया। इस बार इस कार्यक्रम में 10 देशों के अवार्डीज़ शामिल थे।
समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में विशेष स्थान हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
भव्या फाउंडेशन की निदेशक निशा माथुर और शैलेन्द्र माथुर ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रणय श्रीवास्तव अश्क जो कि संस्कार भारती संस्था के प्रांतीय उपाध्यक्ष भी हैं एवं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की जीवन रेखा मां वैनगंगा पर अष्टक, आरती व वैनगंगा चालीसा लिख चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर संस्कार भारती परिवार, साहित्य जगत, सहमत संस्था, भारतीय मजदूर संघ आदि अनेक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मध्यप्रदेश दूरदर्शन, आकाशवाणी, सतमोला कवियों की चौपाल, सुदर्शन टी.वी.णमोकार चैनल, न्यूज स्टार टी.वी., सहारा जगत, टी.वी.24, आस्था चैनल सहित अनेकों राष्ट्रीय स्तर के मंचों एवम पत्र पत्रिकाओं में उनके व्यंग्य, गीत, गजल, कहानी, लघुकथा, कविता एवं आलेख प्रमुखता से प्रकाशित होते हैं।