भारतीय किसान संघ ने दिल्ली में गर्जना रैली को लेकर कमर कसी
भारतीय किसान संघ ने दिल्ली में गर्जना रैली को लेकर कमर कसी
जयपुर, 8 नवम्बर। भारतीय किसान संघ के प्रान्त महामंत्री डॉ. साँवरमल सोलेट ने कहा है कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और कृषि को लाभदायक बनाने के लिए केन्द्र सरकार को महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे। उन्होंने यह बात मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में किसान संघ की जिला कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए कही।
डॉ. सोलेट ने कहा कि लाभकारी मूल्य लागू होने पर 30 रुपए किलो गेहूं की कीमत मिलने से ही किसान का परिवार चल सकेगा। 1970 में गेहूं की ढाई बोरी में एक तोला सोना मिलता था। लेकिन वर्तमान में सोने की कीमत 50 हजार रुपए पार कर गई है। किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए 19 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर गर्जना रैली का आयोजन किया गया है।
संभाग प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष शैतान सिंह शैरावत ने कहा कि दिल्ली में आयोजित गर्जना रैली में कृषि सामानों पर जीएसटी समाप्त करने और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।