भीलवाड़ा – भूमि सुपोषण अभियान के लिए आरएसएस की प्रांतीय बैठक सम्पन्न
भीलवाड़ा, 9 अप्रैल। आगामी वर्ष प्रतिपदा 13 अप्रैल से सम्पूर्ण देश में भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए आरएसएस एक भूमि सुपोषण अभियान प्रारम्भ कर रहा है। भीलवाड़ा में इस अभियान की तैयारी के लिए जिले की नौगॉंव स्थित गोशाला में प्रांत कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें प्रांत के 25 जिलों के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में काम को गति देने व सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रांत समिति का भी गठन किया गया। संघ योजना के अनुसार इस अभियान को देश के प्रत्येक ग्राम तक संचालित किया जाएगा।
बैठक के समापन सत्र में प्रांत प्रचारक विजयानंद ने इस अभियान में लगे सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अधिकाधिक समय का समर्पण कर प्रांत के सभी किसानों तक पहुंचें और उन्हें गोआधारित जैविक पद्धति से खेती कर अन्न, फल, सब्ज़ी आदि उगाने के लिए प्रोत्साहित करें और मानवता के सामने उपजे स्वास्थ्य संकट को दूर करने में अपना योगदान दें। विजयानंद ने देश के सामान्य नागरिकों से भी जैविक भोज्य पदार्थों का उपयोग करके किसानों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री परमानंद, ग्राम विकास प्रमुख धनराज मालव, गोसेवा प्रमुख पन्नालाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के सलाहकार डॉ. महेन्द्र गर्ग ने गाय की उपादेयता पर प्रकाश डाला।