भील बस्ती में चिकित्सा शिविर लगाकर मनाया अहिल्याबाई जन्मशती वर्ष
भील बस्ती में चिकित्सा शिविर लगाकर मनाया अहिल्याबाई जन्मशती वर्ष
अजमेर। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के कृतित्व ‘नर सेवा नारायण सेवा’ को हृदयांगम करते हुए भील बस्ती नाका मदार में बस्तीवासियों के लिए चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। यह पहल राष्ट्र सेविका समिति, सेवा विभाग, अजमेर की ओर से की गई। इस अवसर पर लगभग 70 रोगियों को स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाईयाँ निशुल्क दी गईं।
शिविर में जेलएन चिकित्सालय से चिकित्सा दल के डॉ. धर्मेन्द्र नागपाल, डॉ. हरदयाल मीणा, डॉ. विजयपाल, डॉ. लीलाधर, डॉ. हितेश गर्ग ने अपनी सेवाएं दीं। एमबीबीएस के विद्यार्थी कुशाग्र, साक्षी, अवनीश, शान और उमंग ने भी अपना सेवा-सहयोग दिया।
चिकित्सा शिविर में राष्ट्र सेविका समिति की अखिल भारतीय सेवा प्रमुख संध्या उपस्थित रहीं।
पूरे देश में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जंयती वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।