अलवर मूक-बधिर बालिका दुष्कर्म प्रकरण : ‘सक्षम’ का प्रदेश भर में सांकेतिक प्रदर्शन
अलवर मूक-बधिर बालिका दुष्कर्म प्रकरण : ‘सक्षम’ का प्रदेश भर में सांकेतिक प्रदर्शन
20 जनवरी, जयपुर। अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुए वीभत्स अनाचार के विरोध में दिव्यांग जनों के हितार्थ कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था ‘समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल’ (सक्षम) ने रोष प्रकट करते हुए कई जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सक्षम की सभी इकाइयों ने अलवर प्रकरण का विरोध करते हुए सामूहिक रूप से पूरे राजस्थान में बुधवार, 19 जनवरी को प्रातः अपने-अपने जिले के कलेक्टर को प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।
सक्षम सदस्यों ने दोषियों के लिए कठोरतम दंड की मांग की। उन्होंने कहा कि घटना में शीघ्रातिशीघ्र न्याय मिले। साथ ही पहले हो चुकी बर्बरता की जिन घटनाओं में कार्रवाई लंबित है, उनमें भी त्वरित न्याय की मांग की।
इसके साथ ही सक्षम द्वारा विशेष कमेटी गठित कर प्रत्येक इकाई के सदस्यों को उक्त प्रकरण में बालिका को न्याय दिलवाने के लिए सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।