मेवात के कामां में गोकशी, एक क्विंटल गोमांस व अवशेष बरामद
भरतपुर, 18 जून। अपराधियों का गढ़ बन चुके भरतपुर- अलवर जिले के मेवात क्षेत्र में गोतस्करी व गोहत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन बड़े पैमाने पर गोवंश की अवैध रूप से तस्करी की जा रही है। गोकशी करके गांवों में खुलेआम गोमांस बेचा रहा है। पिछले दिनों में ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार देर रात कामां थाने के गांव अकाता व राधानगरी के मध्य सुनसान जंगल में गो हत्यारों ने एक गाय का वध कर गोकशी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर गोरक्षक व कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान पुलिस को देख गोहत्यारे मौके से फरार हो गए।
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि मंगलवार देर रात को गांव अकाता व राधानगरी के मध्य सुनसान जंगल में गोहत्यारों ने एक गाय वध करने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने गोहत्या के बाद मौके पर पड़ा हुआ लगभग एक क्विंटल गोमांस व कटी हुई गाय के अवशेष सहित गोहत्या में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किए हैं। पुलिस की ओर से अज्ञात गोहत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। गोमांस व अवशेषों को दफना दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अज्ञात गोहत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। वहीं बरामद किए गए गोमांस व अवशेषों को पुलिस द्वारा जेसीबी की सहायता से दफना दिया गया है। इससे पहले भी कामां व पहाड़ी थाना क्षेत्र में लगभग 90 किलो व अलवर जिले की तिजारा पुलिस ने 100 किलो से अधिक गोमांस बरामद कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की थी।