टीका लगवाने से पहले स्वयंसेवक करेंगे रक्तदान, ताकि अस्पतालों में रक्त की कमी न हो

टीका लगवाने से पहले स्वयंसेवक करेंगे रक्तदान, ताकि अस्पतालों में रक्त की कमी न हो

टीका लगवाने से पहले स्वयंसेवक करेंगे रक्तदान, ताकि अस्पतालों में रक्त की कमी न हो

अजमेर, 05 मई। कोरोना का प्रकोप चरम पर है। अस्पतालों में ऑक्सीजन, रक्त सहित जीवन रक्षक औषधियों व संसाधनों की मांग लगातार बढ़ रही है। स्वयंसेवक दिन रात पीड़ितों की सेवा में लगे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जगह जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।  महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने बताया कि 6 मई से 14 मई तक अजमेर शहर में भी विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में संघ के स्वयंसेवकों के साथ ही कोई भी रक्तदान कर समाज सेवा के इस पुण्य कार्य में अपनी आहुति दे सकता है। रक्तदान के इच्छुक व्यक्ति दूरभाष पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी अलग अलग स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा, जिनमें मोबाइल शिविर भी शामिल हैं। इन शिविरों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा। प्रत्येक नगर में 50 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर का समय प्रातः 9 बजे से होगा।

रक्तदान शिविरों की आवश्यकता क्यों?

महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन ने कहा कि भारत सरकार के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 1 मई से 18 से 45 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण आरम्भ हो चुका है। कोविड टीका लगने के पश्चात यह वर्ग न्यूनतम 2 माह तक रक्तदान नहीं कर पाएगा। ऐसे में चिकित्सालयों में रक्त की कमी हो सकती है।  इन शिविरों में टीकाकरण से पूर्व रक्तदान द्वारा भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकती है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *