समाज को जोड़ने वाले करते हैं रक्त दान – शिव लहरी

समाज को जोड़ने वाले करते हैं रक्त दान - शिव लहरी

समाज को जोड़ने वाले करते हैं रक्त दान - शिव लहरी

  • संघ के सेवा विभाग ने रक्तदान कर दिया जीवन बचाने का संदेश

जयपुर, 23 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के सेवा विभाग ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जीवनदायक रक्त समाजजन को सहज व सरल उपलब्ध कराने की आकांक्षा से पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर सैंकड़ों यूनिट रक्त दान किया। सेवा प्रमुखों की उपस्थिति में हुए इन आयोजनों में स्वयंसेवकों ने सेवा-समर्पण और निष्ठा की भावना के साथ शिविरों में पहुंचकर स्वैच्छिक रक्त दान शिविरों को सफल बनाया।

राजधानी जयपुर में सेवा भारती की प्रेरणा से कोली समाज ब्रम्हपुरी गेटोर सेवा बस्ती में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बस्ती के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। यहां कुल 43 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा जो समाज को जोड़ते हैं वही रक्त दान करते हैं, समाज को तोड़ने वाले केवल भ्रम फैलाकर रक्त बहाते हैं।

स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

इसी प्रकार विजय नगर में सेवा विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रांत प्रचारक शैलेन्द्र द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में महानगर सेवा प्रमुख राजेंद्र शर्मा की उपस्थिति रही। शिविर में 78 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। यहां कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण काल में एडवाइजरी का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक रक्त दान किया।

जयपुर के गोपाल नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में सेवा विभाग के स्वयंसेवकों ने 35 यूनिट ब्लड डोनेट किया।

ऐसे ही उदयपुर में भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास द्वारा संचालित केशव रक्त पेढ़ी 37वें रक्तदान शिविर में 49 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही उदयपुर के स्वयंसेवकों ने हनुमान मंदिर में सैनेटाइजेशन किया एवं कोरोना से बचाव के लिए जरुरतमंदों में मास्क का वितरण किया। इस दौरान कार्यकर्ता रक्तदान में सहभागिता करते रहे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के कार्यक्रम सहज गतिविधि बनते जा रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *