पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने राणा सांगा का स्मारक बनवाने की उठाई मांग
दौसा, 08 दिसम्बर। जिले के बसवा कस्बे में बने राणा सांगा के ऐतिहासिक स्मारक का जीर्णोद्धार कराकर भव्य स्मारक बनवाने की मांग पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने उठाई है। रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उपाध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर ने बसवा स्थित राणा सांगा की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। बसवा एकलिंगजी ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रताप सिंह, जयसिंह एवं शक्ति सिंह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के आग्रह पर राणा सांगा की जीवनी पर संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह इस ट्रस्ट ने वीर पुत्र की समाधि को विभिन्न सरकारी तंत्रों से लड़ते हुए बचाने में भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब वीर पुत्र की समाधि को जीवित रखने के लिए सरकारी तंत्र की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा।
कर्नल देव ने राजस्थान सरकार से राणा सांगा का सम्मानजनक भव्य स्मारक जल्दी से जल्दी बनाने व बसवा स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल का नामकरण राणा सांगा के नाम से करने एवं राजस्थान की राजधानी जयपुर में किसी एक प्रमुख चौराहा इन के नाम से करते हुए एक भव्य प्रतिमा लगाने की मांग की। कर्नल ने दाैसा प्रशासन से मांग की कि राणा सांगा की प्रतिमा कलेक्ट्रेट में स्थापित होनी चाहिए। कार्यक्रम में परिषद के दौसा जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह बासड़ा, जगदीश कसाना, केदार सिंह राजपूत, राधा कृष्ण मीणा, पुरुषोत्तम शर्मा, उपेंद्र कसाना एवं मदन लाल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। अंत में सभी ने बसवा रेलवे स्टेशन स्थित राणा सांगा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए।