राष्ट्र सेविका समिति ने किया संगीतमय सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारंभ
बारां। स्वराज-75 कार्यक्रमों की शृंखला में सोमवार को राष्ट्र सेविका समिति बारां की बहनों द्वारा संगीतमय समंत्र सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के साथ संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया। राष्ट्र सेविका समिति के बौद्धिक प्रमुख पूरण चौरसिया एवं सूर्य नमस्कार प्रभारी अरुणा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका श्वेता जैन ने उपस्थित जनों को अभियान के विषय में अवगत करवाया। सेविका समिति की सभी बहनों को सूर्य नमस्कार की आदर्श स्थितियों एवं विभिन्न आसनों के लाभ की जानकारी दी गई। आभार एवं शान्ति मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई।
31 जनवरी से प्रारंभ हुए कार्यक्रम का विधिवत समापन 7 फरवरी सूर्य सप्तमी के अवसर पर सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ किया जाएगा।