राहुल गांधी के बयान की चहुं ओर निंदा, हिन्दू समाज ने पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
राहुल गांधी के बयान की चहुं ओर निंदा, हिन्दू समाज ने पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
उदयपुर। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संसद में हिन्दू समाज को हिंसक बताए जाने वाले बयान की चहुं ओर निंदा हो रही है। आहत हिन्दू समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। कल उदयपुर में संतों के सानिध्य में सर्व हिन्दू समाज ने शाम 6:00 बजे सूरजपोल पर राहुल गांधी का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महंत इंद्रदेव महाराज, महंत राधिका शरण महाराज, महंत नारायण दास महाराज, महंत अशोक परिहार आदि संत जन शामिल हुए।
सभी संतों ने राहुल गांधी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और उनके इस कृत्य की कठोर निंदा की। संतों ने कहा, राहुल गांधी के बयान से आज पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है। उन्हें अपने बयान पर हिन्दुओं से क्षमा मांगनी चाहिए।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, बजरंग सेवा, धर्म उत्सव समिति, वात्सल्य सेवा समिति आदि संगठनों के प्रतिनिधियों समेत भारी संख्या में जन सामान्य उपस्थित रहे।