रामलाल परमार बने वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष

रामलाल परमार बने वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष

रामलाल परमार बने वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्षरामलाल परमार बने वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष

उदयपुर, 15 जुलाई। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद उदयपुर साधारण सभा की बैठक अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र खराड़ी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अतुल जोग के सानिध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्थान की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव हुआ।

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के संरक्षक के पद पर गोपाल लाल कुमावत (उदयपुर) तथा प्रदेश अध्यक्ष पद पर रामलाल परमार (खेरवाड़ा) को सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही भीमसिंह सुरावत (बांसवाड़ा), गौरी शंकर गुप्ता (श्रीगंगानगर), जगदीशप्रसाद जोशी (भीलवाड़ा) को उपाध्यक्ष एवं घेवर चंद जैन को प्रदेश महामंत्री (उदयपुर), मोहन लाल जैन (उदयपुर) व बाबूलाल खराड़ी (लोहारचा) को प्रदेश मंत्री, शंकर लाल पटेल (पादेडी), नरेश कुमार खेर (कोटड़ा) एवं पृथ्वीराज मीणा (सालमगढ़) को प्रदेश सह मंत्री, रमेश चंद्र मूंदड़ा (उदयपुर) को कोषाध्यक्ष, ओंकार सिंह कुमावत (उदयपुर) को कार्यालय मंत्री, जगदीश कुलमी (उदयपुर) को प्रदेश संगठन मंत्री, मन्नालाल रावत (उदयपुर), धनेश्वर मीणा (बांसवाड़ा), गौरव गुप्ता (बारां), सुशील कुमार बंसल (बीकानेर), सुरेश गर्ग (जयपुर), मनीषा जाजू (भीलवाड़ा) एवं सरला मूंदड़ा (उदयपुर) को सदस्य मनोनीत किया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *