14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा

14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित

14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित

विभाजन के दौरान देशवासियों के संघर्ष और बलिदानों की स्मृति में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसकी घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक ट्वीट किए और कहा कि विभाजन की पीड़ा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहशी नफरत और हिंसा के कारण हमारी लाखों बहनें और भाई विस्थापित हो गए और अनेक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अपने लोगों के संघर्षों और बलिदानों को याद करते हुए 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

#PartitionHorrorsRemembranceDay हमें यह याद दिलाता रहेगा कि सामाजिक भेदभाव और वैमन्यस्य को मिटाने की तथा एकता, सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है।

14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित

देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

#PartitionHorrorsRemembranceDay का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *