बालोतरा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ
बालोतरा, 29 मार्च। गुरुवार को प्रातः 6:30 बजे, बालोतरा के रोजड़ा वेरा, श्री अग्रवाल पंचायत मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पहले शाखा संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बालोतरा नगर की 14 तरुण व्यवसायी शाखाओं, एक प्रौढ़ व्यवसायी एवं एक मिलन शाखा के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रतिदिन की भांति एक घण्टे की शाखा लगी, जिसमें शारीरिक, बौद्विक एवं विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
शाखा संगम में जोधपुर प्रान्त के सह प्रचारक राजेश ने सामाजिक समरसता के उदाहरण देते हुए स्वयंसेवकों में समरस समाज का भाव जगाने के साथ ही समय समर्पण बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में संघ कार्य की स्वीकार्यता के साथ ही संगठन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। शाखा विकिर के पश्चात रस्साकसी प्रतियोगिता में सेमी फाइनल में विजेता शाखाओं का फाइनल मैच आयोजित किया गया, जिसमें केशव शाखा विजेता तथा रामदेव शाखा उपविजेता रही। इसी प्रकार ध्वज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शिवाजी, द्वितीय स्थान पर वीर सावरकर एवम तृतीय स्थान पर माधव शाखा रही।
बालोतरा नगर में आयोजित हुए इस शाखा संगम कार्यक्रम में बालोतरा जिले के संघचालक डॉ. घेवरराम, नगर संघचालक सुभाष चोपड़ा सहित प्रान्त, विभाग व जिला स्तर के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।