राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मना रहा है सेवा सप्ताह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मना रहा है सेवा सप्ताह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मना रहा है सेवा सप्ताहराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मना रहा है सेवा सप्ताह

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (जयपुर प्रांत) सेवा सप्ताह मना रहा है, जो 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा। प्रांत कार्यवाह गेंदा लाल ने यह जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रांत के सभी जिलों की सामान्य और सेवा बस्तियों में शाखा स्तर पर चिकित्सा, स्वच्छता, सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में एक अभियान के रूप में स्वयंसेवक पूर्ण सेवा भाव से सेवा कार्यों में जुटे हैं।

चिकित्सा सेवाओं में स्वास्थ्य परीक्षण, प्रथमोपचार के साथ परामर्श तथा आयुर्वेद द्वारा घरेलू उपचार के ज्ञान से लोगों को अवगत करवाने का कार्य भी यहां अनवरत हो रहा है। जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर लगाने के साथ साथ औषधीय पौधों का वितरण भी किया जा रहा है। सुपोषित भारत की संकल्पना हेतु समाज जागरण व चिकित्सकों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण भी इस सेवा सप्ताह का भाग है।

सामाजिक सेवाओं में कुटुम्ब प्रबोधन, बस्ती के बालक, बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता, पौधा रोपण, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा पात्र, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ, स्वयं सहायता समूह की जानकारी, भगवा पताका, हिन्दू देवी -देवताओं के लॉकेट व रुद्राक्ष आदि का वितरण, नये गर्म एवं सामान्य कपड़ों का वितरण, सामान्य एवं सेवा बस्तियों में प्रभातफेरियां, महाआरती, घर-घर यज्ञ, हनुमान चालीसा पाठ, सतसंग आयोजन, सद् वाक्य, दोहों, चौपाईयाँ का सार्वजनिक स्थानों एवं अनुमति से घरों के बाहर लेखन, शाखा क्षेत्र के प्रत्येक घर पर ओम का लेखन आदि कार्य निरंतर चल रहे हैं।

वहीं शिक्षा क्षेत्र में करियर गाइडेंस देना, अध्ययन सामग्री का वितरण, धार्मिक एवं सद् साहित्य का वितरण, परीक्षा तैयारी हेतु सूत्र, स्वरोजगार सृजन हेतु कौशल विकास शिविर, सामान्य/ सेवा बस्ती/कस्तूरबा/ शारदे छात्रावासों में किशोरी विकास के कार्यक्रम आदि सेवा प्रकल्प द्वारा किए जा रहे हैं।

इसी प्रकार स्वच्छता क्षेत्र में मंदिर, श्मशान, सामुदायिक एवं राजकीय भवन, महापुरुष प्रतिमाओं, पनघट, नालियों की स्वच्छता, मच्छर, मक्खियों से बचाव के लिए छिड़काव, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता हेतु युवाओं को जागरूक करना आदि कार्य संचालित किए जा रहे हैं। सभी शाखायें अपने स्तर पर इन सभी कार्यों के अतिरिक्त अन्य संभव सहायता व सेवा कार्य भी कर रही हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *