संघ की पहल पर एक दिन में मातृशक्ति ने बनाये 10,000 मास्क

सरदारशहर, वर्तमान समय में देश के सामने विपदा के रूप में व्याप्त कोरोना महामारी में ‘बचाव ही उपचार’ के मंत्र के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अनूठी पहल की है। इस पहल के अंतर्गत सरदारशहर में स्वयंसेवक परिवारों की मातृशक्ति से मास्क बनाने का आह्वान किया गया। जिलासंघचालक डॉ. बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि सरदारशहर नगर की विभिन्न बस्तियों में निवास करने वाले स्वयंसेवकों से सम्पर्क कर इस कार्य की योजना बनाई गयी, जिसके अंतर्गत 300 परिवारों को सेवा भारती के माध्यम से मास्क बनाने का कपड़ा वितरित करवाया गया और मातृशक्ति एक दिन के लिए इस कार्य के लिए जुटे ऐसा आह्वान किया गया। जिस पर कार्य करते हुए 19 अप्रैल रविवार के दिन 300 परिवारों की महिलाओं ने एक ही दिन में 10,000 मास्क सिल दिए। इस कार्य से प्रेरणा लेकर नगर की बस्तियों के अनेक परिवारों ने भी अपने स्तर पर मास्क बनाकर स्वयंसेवकों को सौंपे। डॉ. शर्मा ने बताया कि ये मास्क जरूरतमंद लोगों को वितरित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा इकाई सेवा भारती द्वारा अभी तक समाज के 600 जरूरत मंद परिवारों तक राशन सामग्री का वितरण करवाया जा चुका है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *