युवा सकारात्मक व वैचारिक विमर्श स्थापित करें – मनोज
सोशल मीडिया के कन्टेन्ट से विमर्श विषय पर मित्तल महिला महाविद्यालय, सरदारशहर में परिसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें सरदारशहर के युवक युवतियों ने सहभाग किया। विभिन्न कार्यक्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों के फीचर्स की विस्तृत जानकारी व उपस्थिति के साथ साथ उनके प्रभाव व सीमाओं को समझते हुए इस माध्यम पर समाज व देश हित का उपयोगी कार्य करने पर चर्चा की, साथ ही तात्कालिक विषयों पर युवाओं के विचार, कन्टेन्ट लेखन में उनकी भूमिका, सोशल मीडिया के माध्यम से डेटा, तथ्य, विमर्श आदि विषयों पर चर्चा की गयी।
संवाद के समारोप में मनोज कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान में जब फेक न्यूज का भी समय चल रहा है ऐसे में सोशल मीडिया पर सामग्री पोस्ट करने से पूर्व प्राथमिक स्रोतों की विश्वसनीयता पता कर लेनी चाहिए, ताकि अपने से कोई भ्रामक समाचार व विचार सोशल मीडिया पर प्रस्थापित नहीं हो। विषय के शोधपरक तथ्यों व सुतर्कों के आधार पर विषय केन्द्रित टिप्पणी लिखकर उस विमर्श की दिशा तय की जा सकती है। उन्होंने आग्रह पूर्वक कहा कि विमर्श के विषय सदैव वैचारिक व सामाजिक चुनने चाहिए तथा सही शब्दों व सत्यता के द्वारा सत्य विमर्श स्थापित करना चाहिए।
चर्चा में सुभाष, अनीता, जयश्री, शिल्पा, गजानन्द व पार्थ सहित 30 युवक युवतियों ने सहभाग किया।