चीनी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से देश आगे बढ़ेगा – प्रो. कौल

चीनी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से देश आगे बढ़ेगा - प्रो. कौल

चीनी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से देश आगे बढ़ेगा - प्रो. कौल

जयपुर, 28 सितंबर। देश के प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं थिंक टैंक प्रोफेसर विजय कुमार कौल ने कहा है कि कोरोना महामारी का उद्गम चीन से हुआ है, ऐसे में देशवासियों को ना सिर्फ चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करना है बल्कि स्वदेशी की ओर भी प्रेरित होना है। प्रोफेसर कौल स्वदेशी जागरण मंच के स्वदेशी स्वावलंबन अभियान की ओर से ‘अर्थ एवं रोजगार सर्जक प्रांत सम्मान कार्यक्रम” को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। प्रोफेसर कौल ने कहा कि भारत की गुलामी का एक बड़ा कारण तकनीकी दृष्टि से पिछड़ापन भी रहा है, ऐसे में हमें तकनीक को साबित कर आगे बढ़ने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्थ सर्जन, धर्म  के अनुसार ही किया जाना चाहिए। भारत की मुख्य पहचान विविधता रही है, उस विविधता को अपनाकर काम करना चाहिए, यही हमारी सफलता की एकमात्र सीढ़ी हो सकती है।

उन्होंने देश में चल रहे स्वदेशी स्वावलंबन अभियान की चर्चा करते हुए कहा है कि देश की सरकार भी आज स्वदेशी को प्रेरित करने के लिए आगे बढ़ी है और देश में स्वदेशी को प्रयोग करने व स्वदेशी से ही भारत तरक्की करेगा, यह भाव जनमानस में फैला है। इसी की परिणति है कि लोगों में लोकल के प्रति भाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत आज कोरोना के संकट में डेढ़ सौ से अधिक देशों को दवाइयों उपलब्ध करा रहा है और जब दवा आएगी तब भारत पूरी विश्व बिरादरी की मदद करेगा। उन्होंने स्टार्टअप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा स्वीकार कर रहे हैं, सरकार की ओर से भी उन्हें सहायता दी जा रही है तो ऐसे में आज हमें जॉब लेने की बजाय लोगों को जॉब देने वाला बनना चाहिए, इस तरह की व्यवस्था देश के युवाओं को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सदियों से पशुपालन और खेती कर रहे हैं, आज जैविक खेती का भी ग्राफ बढ़ा है, जो एक अच्छा संकेत है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात उद्योगपति बृजमोहन सर्राफ ने कहा है कि स्वदेशी की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का समाज पर सकारात्मक असर पड़ा है। लोग अब यह देखने लगे हैं कि किस प्रकार स्वदेशी का उपयोग करके हम देश व राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। इस मौके पर अभियान की ओर से प्रांत स्तर पर उद्योगपतियों का सम्मान किया गया। आरंभ में स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के प्रांत समन्वय सुरेश खंडेलवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्वदेशी के क्षेत्रीय संयोजक धर्मेंद्र दुबे, स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ सतीश आचार्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मंच का संचालन डॉ सुरेंद्र राठी ने किया।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में दामोदर गुप्ता, आस्था राखी, मण्डावरी, दौसा, निर्यातक बृजमोहन सर्राफ, सर्राफ फर्नीचर उद्योग, सरदारशहर, चूरु, हीरा सिंह, टी.एम.मोटर्स, प्रमोद अग्रवाल, जय बाबा उद्योग, भरतपुर, विष्णु अवतार शर्मा, एस.टी.एफ. इण्डिया, प्रवीण जी गुप्ता, आर. इलेक्ट्रोनिक इक्यूपमेंट, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रीति आईसक्रीम एण्ड फूड, नरेश चौपड़ा, राधा स्वामी फूड, नीलकमल जैन, नीलकार्न पॉलीमर, नीलेश अग्रवाल, अग्रवाल कोरु कोटिंग, गौरव ओसवाल, ओसवाल सोप, महेन्द्र बंसल, कृष्ण आर्टस, प्रेम खत्री, पेक एण्ड पेकेजिंग, जयपुर, ओमप्रकाश गुप्ता, एस.जी.जी. सीमेन्ट प्रोडक्ट, निवाई, टोंक, ब्रह्मदत्त मोदी, मैराथन फुटवियर, नीमकाथाना, सीकर, सुनील डंगायच, शेरा मैटल, रींगस, सीकर, मनीष सिंह, डी.एस. एग्रो, रींगस, सीकर, आशुतोष बाजोरिया, एग्री बायोटेक, अजीतगढ़, सीकर, मनोज जौहरी, दी आर्ट पैलेस, रामगढ़ शेखावटी, ललित अग्रवाल किया गया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *