अ. भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया हाइफा दिवस
अ. भा. पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया हाइफा दिवस
जयपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच तथा चामुंडा सेना के संयुक्त तत्वावधान में अमर जवान ज्योति पर हाइफ़ा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1918 में हाइफ़ा को स्वतंत्र करा कर अपने प्राणों की आहुति देने वाले मेजर दलपत सिंह को पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में सीकर, धौलपुर के जनप्रतिनिधियों समेत राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के जसवीरसिंह, मेजर जनरल अनुज माथुर, एयर कमोडोर चंद्र मौली, कमांडर बनवारीलाल आदि व लगभग 40 अन्य संगठनों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
मुंबई से पधारी यहूदी समाज की लावेना ने कहा कि हम भारत की सबसे पुरानी व सबसे कम अल्पसंख्यक कौम हैं। इज़राइल व भारत की बहुत गहरी दोस्ती है। इस दोस्ती का एक बड़ा कारण हाइफ़ा को मेजर दलपत सिंह द्वारा स्वतंत्र कराना है।
मेजर जनरल अनुज माथुर ने हाइफ़ा विजय के बाद अंग्रेजों पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सेना के बैंड ने अपनी धुन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एनसीसी कैडेट्स ने भी अपनी सेवाएँ दीं। चामुण्डा सेना की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।